चाट गुपचुप फुल्की के ठेले में लगने लगी सब्जी की फेरीसब्जी वालों की फेरी से लोगों के घर तक सब्जियां पहुंचने लगी है।
चाट गुपचुप फुल्की के ठेले में लगने लगी सब्जी की फेरी
सब्जी वालों की फेरी से लोगों के घर तक सब्जियां पहुंचने लगी है।
 जिला प्रशासन ने लाक डाउन में फेरी लगाकर सब्जी बिक्री की अनुमति दे दी है। ऐसे में आपदा में अवसर को देखते हुए चाट गुपचुप बेचने वालो ने अपने ठेले में सब्जियां बेचनी शुरु कर दी है। सब्जी वालों की फेरी से लोगों के घर तक सब्जियां पहुंचने लगी है।
लाक डाउन के चलते घर में दैनिक सामानों की कमी के बीच लोगों को रोजी रोजगार की भी चिंता सताने लगी है। ऐसे में गुपचुप चाट बेचने वाले कई ठेले संचालकों ने अब सब्जी व्यवसाय का दामन थाम लिया है।
घर आर्थिक संकट शुरु हो गई है, समस्या से निजात पाने के लिए अब वह सब्जी बिक्री कर रहा है। इस कारोबार का उसे अनुभव नहीं लेकिन उसे भरोसा है कि चार पैसे की कमाई जरूर होगी।उसे भी संक्रमण का डर है लेकिन सावधानी से सब कुछ बेहतर होगा। वह उन्हीं जगहों में जाकर सब्जियों की फेरी लगा रहा है जहां पहले चाट का ठेला लगाता था।