गुना।
गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूटी और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत होने का सूचना है।
यह भिड़ंत साईं मंदिर के सामने आमने-सामने की हुई है। इस बात की पुष्टि पुलिस ने की है।
यह तीनों एक एक्टिवा पर सवार थे जो सदर बाजार निवासी परिवार की बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीए 3051 शहर की तरफ से आ रहा था। वहीँ स्कूटी क्रमांक एमपी 08 एमएफ 1300 पर तीन लोग सवार होकर शहर की तरफ ही जा रहे थे। कुश्मोदा चौकी के पास साईं मंदिर के सामने स्कूटी ट्रक में जा घुसी। उसपर सवार तीनो लोग ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए। ट्रक उन्हें घसीटता हुआ ले गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। तीनों व्यक्ति घोसीपुरा, श्री राम कॉलोनी, और रसीद कॉलोनी के बताए जाते हैं। जिनके नाम मुकेश रजक, जीतू उर्फ जितेंद्र परिहार, लक्ष्मी नारायण चंदेल बताये गये हैं।