अच्छी खबर: बलरामपुर जिले के आरागाही कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध
*अच्छी खबर: बलरामपुर जिले के आरागाही कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध*

वर्तमान समय में पुरे छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर रामानुजगंज जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं साथ ही ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में मरीजों की मौत होने कि बात भी सामने आ रही है

बलरामपुर रामानुजगंज जिले के आरागाही स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती हो रहे मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है साथ ही इलाज के लिए भर्ती कोरोना मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
इस विषय पर रामानुजगंज BMO विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश ने बताया कि आरागाही कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 40-50 कि संख्या में छोटे बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है साथ ही यहां भर्ती हो रहे कोरोना मरीजों के लिए उपचार की समुचित व्यवस्था कि गई है समय पर उन्हें गुणवत्ता पूर्ण भोजन भी दिया जा रहा है हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी दिन-रात कोरोना मरीजों कि देखभाल में लगे हुए हैं।

कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन भर्ती और डिस्चार्ज हो रहे कोरोना मरीज।

BMO डॉ कैलाश ने जानकारी दी कि कोविड केयर सेंटर में लगातार मरीज आ रहे हैं साथ ही स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट रहे हैं उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद भी मरीजों को होम क्वारंटाइन रहना चाहिए साथ ही लगातार चिकित्सक से संपर्क करते रहना चाहिए जो दवाइयां दी गई है उसे सही समय पर खाना चाहिए।

*सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट*