नगर में नहीं है कोई जिम्मेदार अधिकारी बाबू को देदी प्रभारी मुख्य नगर परिषद अधिकारी की जिम्मेदारी घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में सॉन्ग संकोच अवस्था के साथ बस स्टैंड से गुजर ना बड़ा मुश्किल है बता देते हैं कि क्षेत्र का मुख्य रेलवे स्टेशन घोड़ाडोंगरी है और बस स्टैंड से दो बड़ी कंपनियां वह उसके कर्मचारी जुड़े हुए हैं मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल और वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड जिसके और ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण आजू बाजू के ग्रामों में से आए यात्रियों को मुख्यालय होने के कारण नियमित आवाजाही बनी रहती है वही रात्रि मे ट्रेनों से आए यात्री महिलाएं बच्चे को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं वार्ड के कचरू खातरकर ,दुर्गा प्रसाद मालवीय, मदन साहू ,कृष्णा अग्रवाल ,संजू साहू ,संजय पवार ने बताया कि पूर्व में यहां पर ग्रामपंचायत अपनी सेवाएं दे रही थी किंतु वर्तमान के समय में इस नगर को नगर परिषद का दर्जा प्राप्त हो चुका है परंतु सुविधाएं के नाम पर समस्या जस की तस बनी हुई है आधा दर्जन के लगभग हेड पंप बंद पड़े हैं हम नगर में शासन ने पेयजल व्यवस्था को देखते हुए लाखों रुपए खर्च कर पेयजल के लिए हेड पंप खनन कर नगर वासियों को पेयजल की सुविधा के लिए पंप लगाए थे परंतु नगर परिषद की उदासीनता के चलते ज्यादातर हेडपंप नगर के बंद पड़े हुए नजर आ रहे हैं जबकि सामने भीषण गर्मी लगी हुई है और परिषद के तरफ से जरा सा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जहां जिम्मेदार मौन साधना किए हुए हैं वहीं कमीशन और भ्रष्टाचार के लिए नए-नए हेडपंप बोर कराने की योजना नगर परिषद बना रहे है घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद का दर्जा तो प्राप्त हो गया है पर हालात ग्राम पंचायत से भी बदतर है जहां पुराने हेडपंप मात्र मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़े हैं जिसे नगर वासियों को पेयजल की काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है वार्ड वासियों को नगर परिषद की पेयजल व्यवस्था पर ही निर्भर रहना पड़ता है फिर भी घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के पास इनको सुधारने का और मरम्मत करने का शायद मन ही नहीं है ऐसी गंभीर हालातों को देखकर हमारे क्षेत्र में पानी की किल्लत लगातार बढ़ रही है लगभग घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में कम से कम चार जगह शौचालय की व्यवस्था भी ढंग से नहीं देखी गई क्या खुले में शौच व्यवस्था ही करने का नगर परिषद में नियम कायम है क्या यह व्यवस्था किस कारण उच्च अधिकारियों द्वारा अनदेखी कर रहे है कम से कम बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास सुलभ शौचालय की व्यवस्था तो होनी चाहिए रिपोर्टर मनोज पवार
मूलभूत सुविधाओं का वर्षों से तरस रहा मुख्य नगर परिषद घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड