विशेष पहल : जिले में वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंदों को घर बैठे पहुंचाई जाएगी सहायता
होशंगाबाद, 24 अप्रैल, 2021/ कोरोना संक्रमण की चुनौती के बीच आमजन को तनाव, परेशानी में मदद करने के साथ उनकी उचित काउंसलिंग किए जाने तथा होम आइसोलेटेड मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराने की अनूठी पहल होशंगाबाद जिले में प्रारंभ की गई। जिले में वृद्धजन, दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को घर बैठे हर जरूरी सहायता पहुंचाए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठा प्रयास किया गया।
कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के नेतृत्व में जिले के वृद्धजन दिव्यांग एवं जरूरतमंदों को त्वरित सहायता पहुंचाने के लिए अभियान प्रारंभ किया गया है अभियान के तहत कोरोना संक्रमण काल में इन वर्गों को जरूरी सहायता के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी, जिसके लिए नोडल अधिकारी बनाएं गए हैं। यह वर्ग डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड एंड कंट्रोल 1075 एवं कोविड कंट्रोल सेल. 7566770063 से संपर्क कर आवश्यक सहायता एवं चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। अभियान में स्वयंसेवी कार्यकर्ता, संगठन एवं जन अभियान परिषद के कोरोना वॉलिंटियर्स की भी सक्रिय सहभागी बनाया जा रहा है।
अभियान के तहत होम आइसोलेट मरीजों की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से काउंसलिंग के लिए जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर श्री शैलेंद्र शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके द्वाराआइसोलेट मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श के आधार पर रेफरल एवं उपचार किट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।आयुष चिकित्सा काउंसलिंग के लिए जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र आर्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिनके द्वारा योग से निरोग, घरेलू उपचार प्रणाली, आयुष औषधियों का वितरण एवं अन्य प्राकृतिक उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
कोविड केयर सेंटर के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदाय के लिए जिला कार्यकर्म अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री ललित डेहरिया को नोडल बनाया गया है जो कोरना पॉजिटिव मरीजों को निकटतम कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाने हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
काउंसलिंग के लिए नोडल अधिकारी प्राचार्य होम साइंस कॉलेज होशंगाबाद श्रीमती कामिनी जैन को बनाया गया है जिनके द्वारा इन वर्गों के उत्साह वर्धन, योग, प्राणायाम, ध्यान, आदि की जानकारी तथा अकेलापन, तनाव, चिंता से उबारने के लिए संबंधित की काउंसलिंग एवं साहित्य उपलब्ध कराया जाएग। इसी तरह आवश्यक जीवन उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति एवं सेवाओं के लिए सहायक खाद आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तन्तुवाये को नोडल बनाया गया है जिनके द्वारा टेक होम राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को घर बैठे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी।
अभियान के तहत जिले के विकासखंड केसला के ग्राम पांडूखेड़ी की वृद्ध महिला रामकुमार बाई एवं इटारसी के दिव्यांग मुंशीलाल को खाद्य विभाग की टीम द्वारा घर पर ही राशन प्रदाय किया गया। इसी तरह कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से कोरोना संक्रमित मरीजों को फॉलोअप प्रदान किया गया एवं आयुष विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष औषधियों वितरण किया गया।