जीवन अमृत योजना के तहत आयुष औषधियों का वितरण जारी

जीवन अमृत योजना के तहत आयुष औषधियों का वितरण जारी

आयुष पद्धति अपनाकर ‍बढ़ाएँ रोग-प्रतिरोधक क्षमता

होशंगाबाद,28 अप्रैल,2021/ आयुष पद्धति अपनाकर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसके लिये आयुष विभाग होशंगाबाद द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जीवन अमृत योजना के तहत काढ़े के पैकेट वितरण किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि इस बार 8 से 27 अप्रैल तक कोविड केयर सेंटर में भर्ती एवं होम आइसोलेट 8 हजार 447 लोगों को आयुष काढ़े के पैकेट उपलब्ध कराये गये हैं साथ ही होम्योपैथी औषधि से 9 हजार 305 लोगों को लाभान्वितों किया गया है। इस तरह 17 हजार 752 लोगों को आयुष औषधि का वितरण किया गया हैं।

   जिला आयुष अधिकारी डॉ शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक चिकित्सा अनुसार एक चुटकी हल्दी और नमक के साथ गर्म पानी से गरारे किये जाने चाहिये। प्रतिमर्स नस्य- नाक के प्रत्येक नथुने में प्रतिदिन सुबह अणु/तिल तेल की 2-2 बूँद डाली जा सकती है। अश्वगंधा चूर्ण के एक से तीन ग्राम चूर्ण को लगातार 15 दिन तक गर्म पानी के साथ लिया जा सकता है। सशंमनी वटी/गुड़ुची/गिलोय घनवटी 500 मिली ग्राम दिन में दो बार ले सकते हैं। त्रिकटु पाउडर एक ग्रामतुलसी 3 से 5 पत्तियाँ एक गिलास पानी में उबालकर पीने से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। तुलसी की पत्तियाँदालचीनीशुण्डी और कालीमिर्च का काढ़ा भी उपयोगी है।

इसी प्रकार होम्योपैथी में आर्सेनिकम एल्बम-30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोग निरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। इसकी एक डोज खाली पेट 3 दिन उपयोग की जा सकती है।

यूनानी चिकित्सा में भी रोग-प्रतिरोधक दवाएँ उपलब्ध हैंजो भी काफी कारगर हैं। इसमें शरबत उन्नाब 10-20 मिली ग्राम दिन में बारतिर्याक नज़ला ग्राम दिन में बार लिया जा सकता है। नथुने में रोगन बनाफशा एक से दो बूँद डाला जा सकता है। अर्क अजीब 4-8 बूँदें ताजे पानी में दिन में बार इस्तेमाल कर सकते हैं। बेहिदाना ग्रामउन्नाब दानासपिस्तान दानादारचीनी ग्रामबनफसा ग्रामबर्ज-ए-गोजाबान ग्राम औषधि का जोशांदा काढ़ा एक लीटर पानी में डालकर उबालें और आधा रह जाने पर छानकर बार-बार सिप लेकर पीने से भी फायदा होता है।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र