स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने होशंगाबाद में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का लिया जाएगा
*स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने होशंगाबाद में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का लिया जाएगा* 

 *प्रगतिरत ऑक्सीजन प्लांट का किया अवलोकन* 

 *व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट* 

होशंगाबाद/27,अप्रैल,2021/  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। मंत्री डॉ चौधरी ने कोविड मरीजों को त्‍वरित और बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों की 24 घंटे सघन मॉनिटरिंग की जाए। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में बनाए जा रहे हैं पी एस ए आधारित ऑक्सीजन प्लांट के स्थल अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम श्री कैलाश सोनी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का सिविल ओर इलेक्ट्रिकल कार्य 1 मई 2021 तक पूर्ण हो जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का शेष कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाएगा।

 

 *कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण* 

      स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जिला चिकित्सालय स्थित डिस्ट्रिक्ट  कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज एवं सूखतवा के होम आइसोलेट मरीज से फोन कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया कि कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के माध्यम से दिन में दो से तीन बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने जिले में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अपनाई गई रणनीति एवं व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

      इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।