कोविड गाइडलाइन का जन जागरूकता के साथ साथ सख्ती से पालन किए जाने के दिए निर्देश कमिश्नर श्री वास्तव ने दिये
कोविड गाइडलाइन का जन जागरूकता के साथ साथ  सख्ती से पालन किए जाने के दिए निर्देश कमिश्नर श्री वास्तव ने दिये
होशंगाबाद  कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने  बुधवार 7 अप्रैल को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में पचमढ़ी सहित होशंगाबाद जिले में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की   विस्तृत समीक्षा की । बैठक में ब्रिगेडियर श्री हरीश गर्ग, कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ,संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व श्री एल कृष्णमूर्ति , उपायुक्त श्रीमती अंजलि जोसेफ, एसडीएम  नितिन टाले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।कमिश्नर  श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य आवश्यक सावधानियो के प्रति जन जागरूकता के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए । उन्होंने पचमढ़ी में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले यात्रियों कि सघन थर्मल स्क्रीनिंग के साथ साथ उनकी मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी भी संधारित की जाए। कमिश्नर  श्रीवास्तव ने निर्देशित किया कि मास्क न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सतत रूप से करे और उन्हें मास्क का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी जाए।  इस कार्य के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर कार्यवाही की जाए।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र