थंडर जिम में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
शिकोहाबाद की खबरें

थंडर जिम में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

आज थंडर जिम एटा चौराहे पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बीते सप्ताह फिरोजाबाद बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा एक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था इसमें ठंडर जिम के सैफ अली गोल्ड मेडल और कैफ अली सिल्वर मेडल का ख़िताब अपने नाम किया इस खुशी के मौके पर सैफ अली और कैफ अली और जिम के ऑनर विकास यादव ने फिरोजाबाद डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन  के महासचिव अयाज़ खान एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद कुरैशी वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद काशिफ व कोषाध्यक्ष सहबाज खान, तनवीर खान, समीर कुर्रेशी का शाल और पगड़ी माला पहना कर सम्मान किया एसोसिएशन  के अध्यक्ष इरशाद कुरैशी ने नशा मुक्ति को लेकर एक अहम सुझाव दिया उन्होंने बताया कि हर नौजवान को अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करके एक अच्छी स्वस्थ स्वास्थ्य बनाना चाहिए और उन्होंने जिम मालिकों को निर्देश दिए अगर कोई नौजवान नशा छोड़कर  अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है और उससे कोई आर्थिक परेशानी है तो जिम के मालिक को उसकी फीस माफ कर देनी चाहिए और हर नौजवानों को एक अच्छी सेहत बनानी चाहिए

इस मोके पर राहुल यादव, हिमांशु, सूर्या, वेदांत यादव आदि मौजूद रहे


रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद