सब्जी बाजार एवं अन्य स्थलो में बढी भीड आदित्य रिछारिया एसडीएम दे रहे समझाइश
सब्जी बाजार एवं अन्य स्थलो में बढी भीड आदित्य रिछारिया एसडीएम दे रहे समझाइश

कोरोना संक्रमण बढ़ते खतरे को देखते हुये बिना मास्क के फालतू आवारा तत्व घरों से बाहर निकल रहे हैं। मुख्य बाजार और कई इलाकों में दोपहर के समय अचानक चहल पहल बढ़ गई। सड़कों पर भी लोगों ही भीड बड गई जिसके चलते प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और कार्रवाई के साथ साथ समझाइश देते हुये लोगो से घर में रहने की बात कही । जनता लॉकडाउन का खुला उल्लंघन कर रही है। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने अपने सरकारी वाहन में माइक के जरिए लोगों को समझाइश दी । वही शहर के कपड़ा व्यापारी और किराना व्यापारी चोरी छुपे दुकाने खोल कर बैठे है जैसे ही प्रशासन की नजर हटती है उनका खेल शुरू हो जाता है। आखिर व्यापारी प्रशासन का सहयोग क्यो नहीं कर रहे हैं। विश्वसूत्रो के अनुसार शहर के रसूखदारों की शह पर प्रतिबंध को तोड़ा जा रहा है। बाजार में कई कपड़ो एवं इलेक्ट्रानिक व्याारी दुकान तो रोजाना खोल रहे है। प्रशासन अब तक दुकान संचालक पर कार्रवाई नहीं कर सका है।