कोरोना को मात देने और आमजन को राहत के लिए केंद्र सरकार ने घटाई रेमडेसिविर पर कस्टम ड्यूटी : कैलाश चौधरी
*कोरोना को मात देने और आमजन को राहत के लिए केंद्र सरकार ने घटाई रेमडेसिविर पर कस्टम ड्यूटी : कैलाश चौधरी*

*कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने को लेकर पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है केंद्र सरकार*

वागाराम बोस की रिपोर्ट 

*दिल्ली/जयपुर/बाड़मेर-जैसलमेर*

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बुधवार को कोरोना महामारी से बचाव के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन से इंपोर्ट ड्यूटी हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे एक तरफ रेमडेसिविर की सप्लाई बढ़ेगी तो वहीं दूसरी तरफ इसकी कीमत में भी कमी आएगी। कम कीमत में सभी तक स्वास्थ्य सेवाएं हर जन तक उपलब्ध हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में केंद्र सरकार की यह सर्वोच्च प्राथमिकता है। कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग काफी ज्यादा हो गई है। परिस्थितियों को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए अब केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी राहत देते हुए रेमडेसिविर पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है। देश में रेमडेसिविर की कमी नहीं है और निर्यात पर बैन भी सावधानी बरतते हुए लगाया गया है।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिन-रात एक करके बहुत कम समय में देशवासियों के लिए वैक्सीन विकसित की हैं। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। भारत की कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है। यह एक सामूहिक प्रयास है जिसके कारण हमारा देश दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया। कैलाश चौधरी ने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। एक मई के बाद से 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए भामाशाहों का व्यक्त किया आभार : कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के जिला अस्पताल में समाजसेवी स्व. तन सिंह चौहान के पुत्र जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से निजी प्लांट से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए हौसला अफजाई करते हुए आभार व्यक्त किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि यह सहयोग भाव अद्वितीय है, इसके लिए भामाशाह चौहान परिवार का अभिनंदन एवं साधुवाद। जब भी समाज को सहयोग और संसाधनों की आवश्यकता पड़ी है, तब जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह चौहान जैसे भामाशाहों ने खुले दिल से मदद कर सामाजिक सरोकार का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि इस बार कोरोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ी है। इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार तेजी से और पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। साथ ही ऑक्सीजन प्रोडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए भी कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं।