संविधान रचियता की देख रेख मे नही है कोई
*संविधान रचियता की देख रेख मे नही है कोई
न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर 
संविधान रचियता की देख रेख मे न होना भी आशर्चय की बात है हालाकी पाथाखेडा मे बस स्टॉप के समिप मे बने बाबा साहब कि प्रतिमा की गरीमा को देखकर दुख होता है की हम बाबा साहब के सिर्फ जन्मदिन पर ही साफ सफाई देखभाल करेगें बचे बाकी समय आस पास की जगह मे साफ सफाई का कौन ध्यान रख्खेगा देखने आज बाबा साहब की बॉउड्री मे भेड बकरी चरते नजर आ रहे है फेन्सिग भी टुटी नजर आती है कुडा कचरा भी दिख रहा है आस पास गंदगी जैसा माहौल देखने मे आया प्रतिमा जहॉ स्थापित है वही बाजु मे लोग शौच को भी जाते है लोग क्या इतने महान पूरुष की जगह इतनी गंदी जगह या गंदी व्वसथा होनी चाहिये हम सब को शर्म आनी चाहिये कि बाबा साहब कि प्रतिमा के आस पार गंदगी दिखे और सिर्फ 1 दिन ही साफ सफाई हफते मे हर व्यक्ती करे तो ये नजारा फिर कभी ऐसे कई महा पूरुषो के  आस पास गंदगी कभी नही दिखे तब हि हम सब इनको महान और अपने आप को हिंदुस्तानी कहलाने लायक हो सकगें