योग आयाम योग शिक्षण प्रशिक्षण समिति
योग आयाम योग शिक्षण प्रशिक्षण समिति होशंगाबाद के द्वारा दिनांक 26 मार्च से 10 अप्रैल 2021 तक निशुल्क ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर इस कोरोना काल में बढ़ रही महामारी से बचने के लिए सभी अपने घरों में रहकर नित्य योग प्राणायाम आसन सूक्ष्म अभ्यास करें स्वस्थ रहें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुद भी स्वस्थ रहें औरों को भी स्वस्थ रखें मास्क का प्रयोग जरूर करें यह महामारी का समय कठिन समय है इस कठिन समय में हम धीरज और धैर्य धारण कर कर ही इस महामारी से उभर सकते हैं और सभी घरों में रहकर योग करें यहां योग प्रशिक्षण योग आयाम योग शिक्षण प्रशिक्षण समिति के द्वारा कराया जा रहा है समिति के योग आचार्य ने बताया कि यह प्रशिक्षण नित्य सुबह ज़ूम एप्लीकेशन के द्वारा कराया जा रहा है जूम लिंक के द्वारा कोई भी प्रशिक्षणार्थी इस प्रशिक्षण से जुड़ सकता है साथ ही सुबह 7:30 से 8:30 के बीच में यह क्लास कराई जाती है तो आप सभी से आग्रह है कि समय का विशेष ध्यान रखें और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं हरि ओम