सिरसा मंडी समिति में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
*सिरसा मंडी समिति में जमकर उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां*


 सरकार द्वारा महामारी को लेकर लगाया गया शनिवार व रविवार का लॉकडाउन तो सफल है लेकिन मेजारोड स्थित सिरसा मंडी समिति में जुट रही भारी भीड़ कोरोना संक्रमण की चैन को जोड़ने का काम कर रही है। मंडी समिति में सब्जियों की खरीदारी करने जुट रही बेखौफ भीड़ को कोरोना संक्रमण का तनिक भी भय नही रह गया है। देखा जाय तो तेजी से बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीकेंड लाकडाउन का एलान कर रखा है, लेकिन मेजारोड सब्जी में जुटने वाली भीड़ संक्रमण को जोड़ने का काम कर रही है । सब्जी खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे लोग ना मास्क लगाए दिखाई दिये और ना सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दिए । भीड़ को देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे यहां कोरोना नाम की कोई चीज ही नहीं है सरकार एक तरफ कडाई बरतने की बात कर रही है लेकिन दूसरी तरफ प्रशासनिक अमले के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।जबकि मेजा क्षेत्र में तेजी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है फिर भी लोगों में जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। समय रहते प्रशासन को मंडी समिति में जुटने वाली भीड़ को काबू करने की जरूरत है नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है।

 सिरसा मेजा  से मनीष जायसवाल की रिपोर्ट