तहसीलदार ने की एफआईआर की कार्रवाही :शादी में थे ज्यादा मेहमान
तहसीलदार ने की एफआईआर की कार्रवाही :शादी में थे ज्यादा मेहमान


शाहपुर -  तहसील अंतर्गत ग्राम ऑवरिया में बीते  25 अप्रैल की रात  को आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में कोविड को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन न करने वालों पर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने  कार्रवाही की है।  रविवार  की रात  को ग्राम आँवरिया में तहसीलदार वैधनाथ वासनिक  राजस्व एवं चिचोली पुलिस दल ने एफआईआर की   शादी के आयोजक परिवार मुंशीलाल पिता भागमल गौली की बेटी की शादी में  एक  सैकड़ा से अधिक लोग सम्मलित  होने पर मुंशीलाल गौली  के विरुद्ध  चिचोली थाने में आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई ।
 रविवार  रात को तहसीलदार  वैधनाथ वासनिक एवं पुलिस टीम के साथ दबिश दी गई थी । 
ग्राम आँवरिया में हो रही शादी में  एक सैकड़ा से अधिक लोग शादी में आये हैं  एवं दर्जनों की संख्या में लोग पंगत में बैठकर भोजन कर रहे हैं  । यहाँ एसओपी की धज्जियां उड़ती पाईं गई  ।