तवा टू खदान में कार्यरत कर्मचारी ने पिया कीटनाशक, वेकोली चिकित्सालय में किया भर्ती।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा 2 खदान में कार्यरत मार्निंग सरदार ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे उपचार हेतु वेकोलि के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार तवा टू खदान में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत प्रकाश रजक ने शिफ्ट इंचार्ज के प्रताड़ित करने पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करना चाहा। कीटनाशक पीने से पूर्व कोल कामगार ने वाट्सप इंफो ग्रुप तवा टू पर मैसेज किया कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं जिसका जिम्मेदारी रिले ए का राजा साहब है। जवाब में विनोद ने भाई ऐसा नहीं करना मैसेज किया। वही लेवर ऑफिसर चिकाने ने मैसेज किया कि क्या हुआ रजक बाबू फोन नहीं लग रहा है आपको।वही बताया जाता है कि प्रकाश रजक स्वास्थ ठीक नहीं होने के कारण कुछ दिनों से ड्यूटी नहीं गये थे। स्वास्थ ठीक होने के बाद जब जे ड्यूटी पर गए तो अंडर मेनेजर ने उन्हें एलाऊ नहीं करने के साथ अभद्र भाषा में उनसे बात की। जिससे मानसिक रुप से प्रताड़ित होकर कीटनाशक पी लिया। उल्टी होने पर परिवार वाले उसे वेकोली के क्षेत्रीय चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उपचार कर कीटनाशक निकाला।मंगलवार को जब प्रकाश रजक के कीटनाशक पीने की खबर लोगों को लगते ही श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सहकर्मी उनका हालचाल जानने के लिए चिकित्सालय पहुंचे और उन्हें समझाया। वही पाथाखेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही चिकित्सालय पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी।