शादी करने झारखण्ड से बाइक में सवार होकर छत्तीसगढ़ आया दूल्हा, बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने रोका तब खुला मामला
शादी करने झारखण्ड से बाइक में सवार होकर छत्तीसगढ़ आया दूल्हा, बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों ने रोका तब खुला मामला

रामानुजगंज। लॉक डाउन के दौरान झारखण्ड बॉर्डर एक ऐसा माजरा देखने को मिला जिसके बाद सभी हैरान रह गए। प्रदेश में लगे लॉक डाउन के चलते एक युवक शादी करने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक पर छत्तीसगढ़ पहुंच गया। युवक शादी को लेकर इतना उत्साहित था कि वह अपने परिवार वालो को भी साथ नहीं लाया जिसके बाद बॉर्डर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके इस पहल की सराहना की इसके साथ ही उसे कम से कम पांच लोगों से साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए शादी करने की सलाह दी।
दरअसल बलरामपुर जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉक डाउन लगाया गया है और लॉक डाउन में सभी सीमाएं भी सील है। बीती रात झारखण्ड अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक से आ रहे दो युवकों को रुकवाया। इनमें से एक युवक दूल्हे के ड्रेस में था जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जब युवक को रोक कर उसके छत्तीसगढ़ आने का सबब पुछा तो वह भी हैरान रह गए। युवक झारखण्ड के गढ़वा का रहने वाला है और उसका विवाह सनावल में तय हुआ है। शादी के बीच लॉक डाउन लग जाने के कारण शादी प्रभावित हो रही थी। युवक के अनुसार शादी के लिए उसने चार पहिया वाहन की बुकिंग की थी लेकिन लॉक डाउन व शासन द्वारा लगाए गए नियमों को देखते हुए वह स्वयं अपने दोस्त के साथ बाइक पर आ गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने समझाया कि शादी में एक पक्ष के ओर से पांच लोग शामिल हो सकते है इस लिए वह अपने माता पिता को बुला सकता है और उसकी शादी में प्रशासन द्वारा भी हर संभव मदद की जाएगी। पुलिसकर्मियों ने युवक के इस पहल की सराहना की और उसे शादी के लिए छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश की अनुमति दे दी।

सौरव कुमार चौबे की रिपोर्ट
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र