*ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर मॉनिटरिंग के लिए कर्मचारी नियुक्त*
ब्लॉक स्तर पर संचालित कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग और समन्वय कार्य के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल द्वारा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। यह कर्मचारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विकासखंड पिपरिया के लिए सहायक ग्रेड 2 श्री अशोक गढवाल, सहायक ग्रेड 3 श्री देवेन्द्र पाण्डे, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एनएचएम कार्यालय होशंगाबाद श्री राजेश दुबे एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री राजीव कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी तरह
विकासखंड सोहागपुर के लिए कम्प्यूटर आपरेटर श्री संजीव दुबे,एसटीएलएस जिला क्षय केन्द्र होशंगाबाद श्री हेमंत अग्रवाल ,सहा ग्रेड -3 जिला मलेरिया कार्यालय होशंगाबाद श्री शशांक माने , सर्वेलेस वर्कर जिला मलेरिया कार्यालय श्री सुरेश गढ़वाल एवं विकासखंड सिवनीमालवा के लिए सूचना सहायक सीएमएचओ कार्यालय होशंगाबाद श्री संतोष नगाइच,समन्वयक जिला क्षय केन्द्र श्री विशेष दुबे, एसटीएलएस जिला क्षय केन्द्र होशंगाबाद श्री विक्रम पटेल एवं सहा ग्रेड-3 सिविल सर्जन कार्यालय श्री सुनील कुशवाह की ड्यूटी लगाई गई हैं।