जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू बनाने और लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं इसके लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने सभी कोविड -19 अंतर्गत चिकित्सालयों में निगरानी हेतु अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जिले के चिकित्सालयों में कोविड -19 मरीजों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरती गई है और ड्यूटी आदेश के बाद कर्मचारी और अधिकारी कार्य स्थल पर नही पहुंचे है। कलेक्टर श्री लवानिया ने सभी ऐसे शासकीय सेवको के विरुध कर्रवाई करने के निर्देश दिए है।
अनुपस्थित कर्मचारी श्री हरीश रूपाणी, सहायक ग्रेड -3, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, भोपाल श्री रघुवीर सिंह राठौर, सहायक शिक्षक शासकीय बालक उ.मा.वि. स्टेशन क्षेत्र, श्री आर.पी. गोयल, सहायक वर्ग -2, अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन, श्री हरीश कुमार गिदवानी, सहायक वर्ग -2, अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन, श्री संजय कुमार टांक, सहायाक वर्ग -3, अनुसंधान अधिकारी मत्स्योद्योग, श्री अवधेश श्रीवास्तव, सहायक शिक्षक, शासकीय बालक उ.मा.वि. स्टेशन क्षेत्र, श्री बाला प्रसाद, स्थाई कर्मी, अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन, श्री कन्हईलाल स्थाईकर्मी, अनुसंधान अधिकारी जल सिंचाई अनुसंधान जल संसाधन, श्री विजय प्रकाश मेहरा, सहायक शिक्षक, शासकीय बालक उ.मा.वि. स्टेशन क्षेत्र, श्री फरान अली खान, सहायक वर्ग -3, अनुसंधान अधिकारी मत्स्योद्योग श्री चन्द्रशेखर, सहायाक वर्ग -3, अनुसंधान अधिकारी मत्स्योद्योग, श्री राजन सोनी, सहायक ग्रेड -3, अनुसंधान एवं विस्तार पूल, श्री नरेन्द्र कुमार चन्द्रावत सहायक शिक्षक, शासकीय बालक उ.मा.वि. स्टेशन क्षेत्र, श्री दुबे सुनील कुमार, सहायक शिक्षक, शासकीय बालक उ.मा.वि. बैरागढ़, श्री संतोष कुमार बसोने सहायक शिक्षक, शासकीय बालक उ.मा.वि. बैरागढ़, श्री शेखर गुप्ता सहायक वर्ग -3, अनुसंधान एवं विस्तार पूल, श्री अनिल कुमार तिवारी सहायक शिक्षक, शासकीय वालक उ.मा.वि. बैरागढ़, श्री रामलाल मिश्रा सहायक वर्ग -3, अनुसंधान एवं विस्तार पूल,श्री लक्ष्मीनारायण उसरेठे सहायक शिक्षक, नवीन कन्या उ.मा.वि. तुलसीनगर, श्री हेमंत जैन उपयंत्री, कार्यपालन यंत्री स.क .1 रा.परियोजना प्रशासन, श्री कमलेश वर्मा सहा.ग्रेड-3 आदिम जाति अनुसंधान विकास संस्थान, श्री पीयूष भटनागर स.शि. नवीन क.उ. मा.वि. तुलसी नगर, श्री मनोज श्रवण कार्यपालन यंत्री स.कं.1 रा.परियोजना प्रशासन, श्री संजय ढोके स.ग्रेड - 3 उच्च शिक्षा संचालनालय, 25 श्री कौशलेन्द्र प्रताप स.शि. शा.उ.मा. वि . गोविन्दपुरा, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री पीएचई विभाग, श्री प्रेमकुमार श्रीवास्तव उपयंत्री, कार्यालय उप संचालक एवं कार्यपालन यंत्री विशिष्ट सेवा, श्री मनोज व्यास सहायक शिक्षक नवीन उ.मा.वि अरेरा कालोनी, सतीष कुमार उपरोक्त कर्मचारी अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये हैं, वर्तमान में प्रदेश में एस्मा प्रभावशील है, को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त कर्मचारियों को निलंबन संबंधी कार्यवाही प्रचलित कर दी गई है।
जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सभी अस्पतालों में व्यवस्था को सुचारू बनाने और लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं