कोविड केयर सेंटर पर उपचार सुविधाओं को और अधिक मजबूत करें - कलेक्टर श्री धनंजय सिंह
अवकाश पर गए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ तत्काल ज्वाइन करें
कलेक्टर श्री सिंह ने बाबई, सोहागपुर एवं पिपरिया का किया सघन दौरा
होशंगाबाद/16,अप्रैल,2021/ प्रत्येक कोविड केयर सेंटर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार सुविधाओं को और अधिक मजबूत किया जाए। सीसीसी पर बेडस की क्षमता बढ़ाएं तथा दवाइयां,ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता हो, यह सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने सी सी सी नोडल एवं सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को दिए।
शुक्रवार 16 अप्रैल को कलेक्टर श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर के साथ तहसील बाबई, सोहागपुर एवं पिपरिया का सघन दौरा कर कोविड नियंत्रण एवं उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित एसडीएम एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को सख्त निर्देश दिए कि यह समय मानवता की सेवा का है,गंभीर परिस्थिति को छोड़कर अवकाश पर गए चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी तत्काल ज्वाइन करें यह सुनिश्चित करें।कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई स्थित कोविड केयर सेंटर , इसके बाद सीसीसी सोहागपुर एवं पिपरिया का निरीक्षण कर संबंधित ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से मरीजों के उपचार एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली और संबंधित एसडीएम एवं बीएमओ को निर्देशित किया।
मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराएं
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं एवं कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के ऑक्सीजन लेवल, बी पी , टेंपरेचर, आदि की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा उसी अनुरूप उनका उपचार किया जाए। कोविड मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोई कोताही ना बरते,उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए, ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।
सीसीसी पर सभी व्यवस्थाओं के लिए डेडीकेटेड नोडल अधिकारी बनाएं
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर समुचित व्यवस्थाओं के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन, लोक निर्माण आदि विभागों के अधिकारियों को डेडीकेटेड नोडल अधिकारी बनाया जाए। साथ ही भोजन, पेयजल, दवाइयां, साफ सफाई आदि के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करें।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि का सघन छिड़काव किया जाए। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद सीईओ को अपने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी लगाई है। जो आवश्यक दवाइयों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित होंगे तथा संबंधित बीएमओ के साथ समन्वय स्थापित कर उपचार कार्य में सहयोग करें।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं अन्य आवश्यक संसाधन होंगे उपलब्ध
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक कोविड केयर सेंटर एवं स्वास्थ्य संस्थाओं पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हेतु वैकल्पिक उपाय ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैं । साथ ही समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं पर मानव संसाधन सहित अन्य आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, बाबई में तहसीलदार बाबई श्री आलोक पारे, सोहागपुर में एसडीएम सोहागपुर श्रीमती वंदना जाट एवं पिपरिया में एसडीएम श्री नितिन टाले सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहें।