मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के विरोध में श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा एडिशनल एसपी को दिया ज्ञापन
कन्नौद: क्षत्रिय समाजनों के द्वारा विरोध प्रगट कर दिनांक 2 अप्रैल रंगपंचमी को मामूली सी बात को लेकर जगदीश उर्फ मुन्ना विशनोई के द्वारा कमलेश शेखावत पर बीयर की बोतल से गले और सिर में गंभीर चोटें पहुंचाई गई थी जिसका प्रकरण खातेगांव में दर्ज किया गया था। समाज जन ज्ञापन में लिखते हैं कि जगदीश विशनोई की अच्छी खासी पहचान होने के कारण पुलिस पर दबाव बनाया गया कि फरियादी की रिपोर्ट नहीं लिखी जाए और फरियादी के खिलाफ जिन लोगों ने बीच-बचाव किया था उनको भी आरोपी ने दबाव बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जो सरासर झूठी है। उस रिपोर्ट का भी खात्मा किया जाए। एवं दबाव बनाकर जो मेडिकल रिपोर्ट बनाई है उसकी भी जांच कराकर दूसरी मेडिकल रिपोर्ट कराई जाए ताकि घटना की सत्यता सभी को सामने आ जाए। आरोपी ने रसूख का प्रयोग किया और फरियादी को जान से मारने की कोशिश की जिससे गले में और सिर में गंभीर चोटें हैं लेकिन पुलिस को चोटें छोटी दिखाई दी और मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। समाज जन ज्ञापन में लिखते हैं कि आरोपी के द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था और फरियादी मरते मरते बचा फिर भी उस पर भारतीय दंड संहिता धारा के अंतर्गत कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर राष्ट्रीय महासभा के समस्त कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के संपूर्ण संगठन तथा श्री राष्ट्रीय करणी सेना के कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं कि पुलिस मामले में निष्पक्ष होकर बिना किसी भेदभाव के बिना किसी दबाव के आरोपी के ऊपर प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज करें आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करें। समाज जन चेतावनी पूर्वक ज्ञापन में लिखते हैं कि हम पुलिस प्रशासन को विनम्र निवेदन कर सचेत करना चाहते हैं की उचित एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए समस्त राजपूत संगठनों के द्वारा 24 घंटे के बाद अनिश्चितकालीन खातेगांव थाने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। छत्रिय समाज के गिरिराज सिरसोदिया, सागर सिसोदिया, हिम्मत सिंह राठौर, धर्मेंद्र कच्छावा, रवि शेखावत, राघवेंद्र सिंह राठौर सहित सैकड़ों समाज पहुचे
कन्नोद।से श्रीकांत पुरोहीत की रिपोर्ट