अभिनंदन सिंह द्वारा चलाया जा रहा है जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान
*कौशाम्बी की खबरें

*एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह द्वारा चलाया जा रहा है जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान
*गिरफ्तार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास
*गिरफ्तार अभियुक्त ने कई जगह चोरियां करना स्वीकार किया है
*सीओ मंझनपुर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के निर्देशन व थानाध्यक्ष कौशाम्बी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गौरव द्विवेदी ने किया वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी
*एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत स्थानीय थाने पर दर्ज मु०अ०स० 35/21 आईपीसी धारा 379 से संबंधित वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र बल्जोर पासी निवासी बैशकाटी थाना करारी जनपद कौशांबी को भागू का पुरवा वहद ग्राम बिदांव थाना कौशाम्बी से सीओ मंझनपुर डॉ कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कौशाम्बी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बिदांव गौरव द्विवेदी मयफोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा ,एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद  किया गया। और अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में विभिन्न धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ करने पर थाना सरायअकिल ,थाना करारी, थाना पश्चिम शरीरा ,जनपद चित्रकूट के राजापुर आदि जगहों पर चोरिया करना स्वीकार किया है.एसीपी
न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया
प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट