बैतूल गल्ला व्यवसाई अग्रवाल परिवार ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ऑक्सीजन
बैतूल गल्ला व्यवसाई अग्रवाल परिवार ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ऑक्सीजन के इंजेक्शन एवं दवाइयों की सहायता हेतु कलेक्टर को चेक के माध्यम से दिए ₹51000 रूपये की सहायता राशि

ओम रेसीडेंसी प्रताप वार्ड इटारसी रोड़ बैतूल के निवासी  गल्ला व्यवसाई श्री प्रेमकुमार अग्रवाल परिवार ने कोरोना संक्रमण से पीडित व्यक्तियों के लिये आक्सीजन , इंजेक्शन एवं दवाईयां आदि की सहायता हेतु चेक के माध्यम से राशि 51000 / कोरोना संक्रमण से पीडित व्यक्तियों की सहायता हेतु सहयोग राशि देकर  उठाया सराहनीय कदम   चेक के माध्यम से आज जिला कलेक्टरअमनवीर सिंह बैस को राशि 51000 / - ( इक्कावन हजार रूपये ) सहयोग के रूप में जिला रेडक्रास सोयायटी में जमा कराने के लिए चैक सौपा 
इस अवसर पर प्रेमकुमार अग्रवाल ( छोटू ) रोहित पिता प्रेमकुमार अग्रवाल ,अक्षय अग्रवाल,  ( श्री लक्ष्मी ट्रेडिग कंपनी बैतूल ), ( श्री सांई ट्रेडिग कंपनी बैतूल ) ( श्री लक्ष्मी ट्रेड लिंक मुलताई )