फिरोजाबाद
फ़िरोजाबाद-थाना जसराना क्षेत्र खडीत निवासी 59 वर्षीय यादराम पुत्र जाहर सिंह अपने घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बीती रात खेत पर पानी लगाने गए थे। बताया गया वहां पानी लगाकर नीम के पेड़ के नीचे सो रहे थे तभी किसी ने नुकीली वस्तु से गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दी। आज सुबह जब सभी ग्रामीण ने आते जाते देखा तब परिजनों को पता चला। मौके पर एसपी देहात संग फील्ड यूनिट टीम और थाना पुलिस पहुँच गई। बताया गया 2002 में इनके छोटे भाई विधायकी का चुनाव लड़े थे। एसपी देहात ने बताया कि गांव से करीब 200 मीटर की दूरी पर नीम के पेड़ के नीचे सो रहे व्यक्ति की किसी नुकीली वस्तु से प्रहार कर हत्या की गई है। फील्ड यूनिट टीम ने भी साक्ष्य संकलन किये है बाक़ी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा- रिपोर्ट कैलाश राजपूत