पन्ना से जिला ब्यूरो वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पन्ना 18 अप्रैल 21/जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत दो तीन दिवस से कोरोना संक्रमण तीव्र गति से विस्तारित हुआ है। जिससे न्यायालय से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण के संक्रमित होने की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। न्यायालय के प्रमुख कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी, नायब नाजिब संक्रमित होने के साथ अन्य प्रमुख कर्मचारी लेखापाल सहायक, लेखापाल नाजिर, अस्वस्थ हो चुके हैं। अधिवक्तागण भी संक्रमित होने, अस्वस्थ होने के कारण ईलाजरत रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। यद्यपि इस संबंध में रिपोर्ट नही हो पायी है मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 7.4.21 के परिपालन में कलेक्टर पन्ना द्वारा बढते संक्रमण को देखते हुए आदेश दिनांक 14.4.2021 द्वारा जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में 15 अप्रैल की रात्रि से दिनांक 22 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक कोरोना कफ्र्यू घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जिले में लाॅकडाउन कफ्र्यू घोषित किए जाने की स्थिति एवं न्यायालय से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्तागण के संक्रमित होने को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व पारित आदेश 15 अप्रैल 2021 में संशोधन किया जाना आवश्यक हो गया है।