नियमों की उड़ रही धज्ज्यिां आधा शटर खोलकर दुकानदार कर रहे धंधा,
नियमों की उड़ रही धज्ज्यिां आधा शटर खोलकर दुकानदार कर रहे धंधा, 

होश्ंागाबाद:-( योगेश ंिसह राजपूत) होशंगाबाद शहर ही नही बल्कि पूरे जिले में लाकडाउन की पाबंदी में कलेक्टर की ओर से आम लोगों को कुछ ढील देते हुए राहत प्रदान की है। इसके तहत किराना दुकानदारों को होम डिलीवरी कर सामान घरों तक पहुंचाने का आदेश दिया है। दुकानदार इसकी आड़ में आधा शटर खोलकर लोगों को सामान बेच रहे हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन अब तक किसी भी दुकानदार के खिलाफ कठोर सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने 14 अप्रैल से जिले में लाकडाउन की घोषणा की है। कोरोना की बढ़ती खतरनाक दूसरी लहर को देखते हुए कलेक्टर ने लाकडाउन की अवधि अब 6 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है। साथ ही कुछ छूट भी दी गई है। इसके तहत दुकानदारों को लोगों के घरों तक सामान पहुंचाने की व्यवस्था दी है। यानी दुकान खोलकर सामान की बिक्री नहीं कर सकते हैं। इसकी आड़ में दूकानदार आधा शटर उठाकर सामान बेच रहे हैं। गली की बात तो दूर शहर की मुख्य सड़कों पर भी ऐसा नजारा सुबह से लेकर शाम तक देखा जा सकता है। आखिर अधिकारी कठोर कार्यवाही क्यो नही कर पा रहे है ? 


पान व गुटखे की भी कालाबाजारी

लाकडाउन के बाद से पान मसाला व्यापारी गुटखा और पान मसाला की जमकर कालाबाजारी कर रहे हैं। लोगों को आसानी से पाउच मिल जा रहा है। लोगों का कहना है कि राजश्री गुटखा 25 रुपये में तीन दिया जा रहा है। इसके अलावा पान बहार, पान पराग आदि 20 रुपये में तीन दिए जा रहे हैं। सिगरेट और बीड़ी को भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है।