कोरोना संकटसे देश गुजर रहा है वही कोरोना ग्रामों में भी फैलता जा रहा है विगत कई दिनों से नहलाई आश्रम के गुरु जी सीताराम जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनका इलाज भी किया गया लेकिन कोरोना के कारण आज उनके मृत्यु हो गई नहलाई आश्रम में उनका नर्मदा तट पर अंतिम संस्कार किया जाने के समाचार हैं
रेहटी से गजराज सिंह चौहान की रिपोर्ट