विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजली।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को दी  श्रद्धांजली।
  
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

बजरंग दल ने शहिदों को श्रद्धांजलि के पूर्व सभी को संबोधित करते हुए विहिप के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के समीप सरनेम गांव  में नक्सलियों द्वारा  हमारे देश के वीर  सपूत आर्मी बटालियन  के जवानों पर छुपकर गोलियां चलाई गई जिसमें हमारे देश के फिर भी जवान शहीद हो गए कई जवान घायल हो गए और नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण भी कर लिया इस हमले में शहीद हुए 23 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और घायल जवानों क जल्दी स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और केंद्र सरकार से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज जिला संयोजक चेतन गुप्ता शोभापुर नगर संयोजक सोनू खातरकर सहसंयोजक नरेश बिहारी मनोज परिहार ईश्वर पवार उपेंद्र मालवी सुमित यादव दिलीप पटले विनोद श्रीवास लक्ष्मण भैया सहित आसपास के व्यापारी उपस्थित रहे