बाबई एवं पिपरिया के गांव में लोग लापरवाही बढ़ती जा रही है
बाबई एवं पिपरिया के गांव में लोग लापरवाही बढ़ती जा रही है कोई भी  मास्क नहीं लगा रहा है इसी कारण से पिपरिया एवं बाबई में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते चले जा रहे हैं शासन इसमें नाकाम होते नजर आ रहा है लॉकडाउन सिर्फ कागजी दिखावा है बहुत सारे मनचले एवं नंबर 2 की धंधा करने वाले रोडो पर नजर आ रहे हैं और वह अपना काम बड़े अच्छे ढंग से कर रहे हैं इसमें शासन फेल होते नजर आ रहा है ऐसे निर्दोष लोगों का क्या दोस्त जो शासन के अधिकारी खुद लापरवाही कर रहे  हैं राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट संग आबाद