तमंचे के साथ युवक की फोटो फेसबुक पर वायरल
कौशांबी की खबरें

*तमंचे के साथ युवक की फोटो फेसबुक पर वायरल*

कौशाम्बी में असलहे के शौकीनों का शौक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। चरवा कोतवाली इलाके के उजिहनी खालसा गांव निवासी एक युवक की फोटो अवैध तमंचे के साथ वायरल हुई। इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

कौशाम्बी जनपद में जिस तरह से एक के बाद अवैध हथियारों के साथ इंटरनेट मीडिया पर युवकों की फोटो व वीडियो वायरल हो रही है, इससे लगता है कि इस जनपद में अवैध हथियारों का प्रदर्शन करना युवाओं का शौक बन गया है। कभी तमंचे पर डिस्को करते हैं तो कभी केक में तमंचे से गोली मारकर जन्मदिन की पार्टी मनाते हैं। अब चरवा कोतवाली इलाके के उजिहनी खालसा गांव निवासी एक युवक का तमंचे के साथ फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल हुई तो पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। पुलिस अफसरों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित युवक की तलाश के साथ मामले की जांच शुरू करा दी है। इससे पहले मंझनपुर, करारी और सरायअकिल इलाके के युवा तमंचे के साथ फोटो फेसबुक आईडी पर डाल चुके हैं। आखिर कौशाम्बी में अवैध असलहे का जखीरा आता कहां से है। इसे लेकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी होती जा रही है। 
 उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट