वृद्धा आश्रम में बिजली पानी नहीं होने से बुजुर्गो को हो रही परेशानी।
वृद्धा आश्रम में बिजली पानी नहीं होने से बुजुर्गो को हो रही परेशानी।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

बगडोना छतरपुर रोड पर स्थित अपना घर वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग बिजली पानी की समूचित व्यवस्था नहीं होने से खासे परेशानी में हैं। गर्मी भी अपना असर दिखाने लगी है ऐसे में बिजली दिन भर गुल रहती है और शाम में 7:00 बजे के बाद आती है जो सुबह 6:00 बजे तक रहती हैं। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा पानी का टैंकर 2 दिन अंतराल में आता है। आपको बता दें कि अपना घर वृद्धा आश्रम का शुभारंभ 21 फरवरी को आमला सारणी विधायक योगेश पंडागरे के कर कमलों  द्वारा किया गया और विधायक महोदय ने वृद्धाश्रम में बिजली पानी सहित अन्य सुविधा देने की बात भी की थी। किंतु एक माह से अधिक का समय हो गया लेकिन यहां बिजली पानी की व्यवस्था नहीं करवा पाए सिर्फ फोटो खिंचवा कर अखबारों में वाह-वाही बटोरने का कार्य किया। अभी इस वृद्ध आश्रम में चार बुजुर्ग है, उन्होंने नम आंखों से समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि यहां खाने पीने की समुचित व्यवस्था है और हमारी देखभाल भी अच्छी तरह की जाती है किंतु इस गर्मी में दिन के समय बिजली नहीं होने से हमें कमरे में रहना मुश्किल हो रहा है इसलिए हमें कमरों से बाहर आंगन में रहना पड़ता है। वेकोली की बिजली है किंतु वह दिन भर मूल रहती है यदि नियमित रुप से बिजली उपलब्ध हो जाएगी तो काफी समस्या का समाधान होगा। वही बुजुर्गों की सेवा में लगी माला नागले ने बताया कि अपना घर वृद्धाश्रम के लिए कुछ लोगों द्वारा पंखे और कूलर देने तथा दीवारों पर प्लास्टर करने की बात कही है। बिजली के लिए नपा सारणी और बिजली विभाग को कई बार आवेदन भी दिया गया है किंतु आज तक बिजली को लेकर कोई कारवाई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। समस्या जस की तस है।