वर्ल्ड लिट्रेसी फाउंडेशन के एंबेसडर और अर्थ डे इन्टर्न बने उमेश
वर्ल्ड लिट्रेसी फाउंडेशन के एंबेसडर और अर्थ डे इन्टर्न बने उमेश
सीहोर । राष्ट्रमंडल स्वर्ण पुरस्कार विजेता और युवा स्वयंसेवी उमेश पंसारी को वर्ल्ड लिट्रेसी फाउंडेशन ने एम्बेसडर नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थापित वर्ल्ड लिट्रेसी फाउंडेशन एक वैश्विक संस्था है, जो मुख्यतः ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राष्ट्र अमेरीका, लंदन और कोलंबिया में साक्षरता, शिक्षा और बाल संरक्षण पर कार्य करती है। साथ ही विश्व के अनेक देशों भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया और युगांडा आदि में अन्तर्राष्ट्रीय सामुदायिक परियोजनाएं संचालित कर रहा है। उमेश ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ - साथ अर्थ डे इन्डिया ट्रस्ट और भूमि सहित भारत के अनेक बड़ी संस्थाओं के साथ इंटर्नशिप और परियोजनाओं पर कार्य कर डिजिटल माध्यम से जागरुकता गतिविधियां कर रहे हैं। उमेश के चयन पर एन.एस.एस. परिवार, समाजसेवी संगठन, शिक्षकों और सहपाठियों ने हर्ष व्यक्त किया है।