होश्ंागाबाद( योगेश सिंह राजपूत) :- जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही के चलते माफिया द्वारा जंगलों में अवैध पेड़ काटने का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। माफिया द्वारा पूरा जंगल खोखला होता जा रहा है। वही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई से जंगल साफ होता जा रहा है। हालांकि जंगलों में माफियाओं द्वारा पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए पूर्व में डीएफओ ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी परंतु जंगल में सक्रिय माफिया पर अंकुश लगाने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वन विभाग के आला अधिकारियों की यह चुप्पी माफिया और वन विभाग के अधिकारियों की आपसी साठगांठ की ओर इशारा कर रही है। उल्लेखनीय है, कि जिले के बेहद घने और आकर्षक दिखने वाले जंगल पिछले लंबे समय से अंदर ही अंदर खोखले होते जा रहे हैं। वन माफिया बेखौफ होकर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण वन माफिया के हौंसले बुलंद बने हुए हैं और वह तेजी के साथ जंगल के हरे-पेड़ों को धराशायी कर वन को उजाड़ रहे हैं। वन माफिया की यह कारगुजारी जिला मुख्यालय के जंगल से लेकर सभी रेंज के जंगल में खुलेआम देखी जा सकती है। क्षेत्र के जंगलों में अवैध कटाई पर रात के समय लाखों रुपये खर्च होते है दिन-रात कटाई मशीनों की आवाज साफ सुनाई देती है। वहीं हरे-भरे पेड़ों की कटाई भी जोर शोर से चल रही है। वन परिक्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में जहां पड़ताल की गई तो पता चला कि माफिया गाड़ियों की मदद से लकड़ी की सप्लाई कर रहे हैं। अंधाधुंध काटे जा रहे हरे-भरे पेड़ विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण रेंज के कई इलाकों में वन माफिया अंधाधुंध होकर हरे-भरे पेड़ों की बलि ले रहे हैं। क्षेत्र से लेकर अन्य वन क्षेत्रों में लोगों ने पेड़ों को काटकर खेती कर रहे है। पेड़ काटे जाने के बाद लकड़ी तस्कर गाड़ीयो टेक्ट्रर और तड़बो गाड़ी से खुलेआम आम लकड़ी लेकर निकल रहे हैं और बाजार में बेच रहे हैं। परंतु वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा उन पर आज तक कार्रवाई नहीं की है। यही स्थिति रही तो हम आज बाहर से जो आक्सीजन मंगा रहे है वह एक दिन घर घर गैस सिलेण्डर जैसे मांगनी पडेगी । सूत्रो के मुताबिक हर कोई व्यक्ति कह रहा है कि आखिर जिला मुख्यालय में पदस्थ होने के बाद अधिकारी ने आज तक कोई बडी कार्यवाही क्यो नही हो पाई अवैध शिकार, अवैध कटाई हो,अवैध खुदाई हो या अन्य कार्य पर रोक लगाने में सकक्षम नही रहे है, लोगो के द्वारा यहाॅ तक कहॅा जा रहा है कि इनको मात्र इनको नेताओ की चाटूकारिता के अलावा केाई दूसरा काम नही आता है ऐसे अधिकारीयो और कर्मचारीयो से कोई बड़ी कार्यवाही कि उम्मीद लगाना सही नही होगा । अवैध हो रहे कटाई का खेल ऐसा ही चलता रहेगा क्या आखिर शिवराज सरकार एक एक झाड लगाकर वनो के अवैध कटाई को नही रोक पायेगी। देखना है कि इस तरह अंधाधुंध काटे जा रहे हरे भरे पेडो को काटना कब होगा बंद। इस संबंध मे अधिकारी से चर्चा करने पर बताया कि इस हमारे संज्ञान मे नही है हम टीम भेज कर दिखा लेते है आखिर जिले का मालिक इस तरह की बात कहेगा तो स्पष्ट है कि कार्यवाही का स्तर क्या होगा देखना है कि जिले में कितने टालो पर कार्यवाही होती है या नही । महामारी से सीफ लेने और सावधानी रखने की बात है कि अगर मानव को जीवन रखना है तो वन को कटने से बचाना होगा ,
अधिकाारियों की लापरवाही से जोर-शोर से चल रहा है अवैध कटाई खुदाई खोखले हो रहे जंगल