होशंगाबाद/10,अप्रैल, 2021 कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थित नर्मदा नदी के सभी घाटों पर सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल 2021 को होने वाले स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।