बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लॉकडाउन के पहले वाहनों में पेट्रोल भराने उमड़े लोग, पेट्रोल पंप पर लगी भारी भीड़
*बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लॉकडाउन के पहले वाहनों में पेट्रोल भराने उमड़े लोग, पेट्रोल पंप पर लगी भारी भीड़।*

*सौरव कुमार चौबे बलरामपुर रामानुजगंज*

बलरामपुर रामानुजगंज जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने लॉकडाउन की घोषणा की है आज 14 अप्रैल शाम 6 बजे से पूरे जिले में लॉकडाउन लागू हो जाएगा साथ ही बलरामपुर जिला कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाएगा साथ ही जिले कि सीमाएं भी सील हो जाएंगे उससे पहले पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों कि भारी भीड़ दिखाई दे रही है जिले में 25 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक लॉकडाउन रहेगा ऐसे में लोग पुरे लॉकडाउन के लिए अपने वाहनों कि टंकी फुल कराने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं घंटों लाइन में लगने के बाद बहुत मुश्किल से पेट्रोल मिल पा रहा है उनके वाहनों में पेट्रोल खत्म होने कारण वह परेशान हो रहे हैं।

कलेक्टर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान सिर्फ शासकीय वाहनों को ही पेट्रोल मिल सकेगा सामान्य लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप पर लोगों कि भारी भीड़ लगने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ रहा है अगर लोग अब भी जागरूक नहीं हुए तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।