वध के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी दो गाड़ी पकड़ी
वध के लिए ले जा रहे गोवंश से भरी दो गाड़ी पकड़ी


भौरा:- बिजादेही थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लोर में पुलिस ने 11 गोवंश लदी पिकअप व एक 6 नग गोवंश से भरी जायलो पकड़ी व चालक को गिरफ्तार किया। रविवार रात्रि को पुलिस गश्ती दल के द्वारा ग्राम बल्लोर में पिकअप में भरे 11 नग गोवंश को कुरर्ता पूर्वक परिवहन कर ले जाते वाहन चालक शेख करीम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान मौके पर एक जाइलो वाहन को भी चेक किया गया जिसमें भी 6 नग गोवंश होने पर वाहन को जप्त किया गया। बिजादेही थाना प्रभारी बी एल उइके ने बताया कि लॉकडाउन के कारण गौ तस्कर रास्ता बदलकर परिवहन करते हैं पकड़े गए गोवंश बांकाखोधरी गौशाला में रखे गए है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है कार्रवाई में स.उ.नि. प्रेमलाल परते, आरक्षक मुकेश, बुदेश,राजेश सेन महिला आरक्षक अनीता की अहम भूमिका रही।