स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव
स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में दिनांक 1 अप्रैल 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन एवं स्वतंत्रता संघर्ष से जुड़ी हुई प्रचलित छायाचित्रों को भी दर्शाया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षकों की उपस्थिति में कराया गया। प्रदर्शनी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।