फिरोजाबाद :
जहां लोगों को वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है वही फिरोजाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में 67 वेंटिलेटर मशीन धूल फांक रही है असल में पी एम के अर्थ फंड से आए 114 वेंटिलेटर में से 67 वेंटिलेटर मशीन धूल फांक रही है कहीं अगर इन्हें कहीं सही जगह लगा दिया जाए तो काफी मरीजों की जान बच सकती है फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज सर सैयद मेडिकल कॉलेज में धूल फांक रही 67 वेंटिलेटर मशीने । मामले को लेकर मुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आलोक शर्मा सीएमएस,की माने तो उन्होंने शासन को पत्र लिखकर इस मामले में शासन को पत्र लिखकर अगवत कर दिया है उन्होंने कहा कि सरकार 67 वेंटिलेटर मशीनों को वापस ले ले या कहीं काम पर लगा दे। ताकी किसी की जान बचाई कसके।
फिरोजाबाद से- जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट