होशंगाबाद पहुँचे रेमडेसिविर इंजेक्शन के 4 बॉक्स
*होशंगाबाद पहुँचे रेमडेसिविर इंजेक्शन के 4 बॉक्स* 
 *हेलीकॉप्टर से बुधनी आये रेमडेसिविर इंजेक्शन* 

 *राज्य शासन द्वारा अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी* 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अत्यावश्यक संसाधनों की आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज 18 अप्रैल रविवार को शाम करीब 6 :30 बजे राज्य शासन के हेलीकॉप्टर द्वारा होशंगाबाद जिले के लिए  रेमडेसिविर इंजेक्शन के 4 बॉक्स बुधनी स्थित ट्राइडेंट के हेलीपैड पहुंचे।  

शासकीय हेलीकॉप्टर से ट्राइडेंट बुधनी के हेलीपैड पहुँची रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप को विधायक श्री विजयपाल सिंह , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड, फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टर श्री कुजूर ने  प्राप्त किया। इस अवसर नायब तहसीलदार श्री ललित सोनी ,थाना प्रभारी श्री संतोष सिंह चौहान  भी मौजूद थे। सीएमएचओं  डॉ कौशल ने बताया कि  होशंगाबाद को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के 4 बॉक्स प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु रेमडेसिविर इंजेक्शन का बेहतर प्रबंधन एवं उपयोग किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों  को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं अत्यावश्यक संसाधनों की निरंतर आपूर्ति के  लिए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र