डूडाखापा में 47.31 करोड़ की लागत से बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण हुआ
डूडाखापा में 47.31 करोड़ की लागत से बिजली उपकेंद्र का लोकार्पण हुआ

सोहागपुर। डूडाखापा में विधायक विजय पाल सिंह ने 47.31 करोड़ की लागत से बने बिजली उपकेंद्र की शिला का अनावरण कर बिजली उप केंद्र जनता को लोकार्पित किया। इस दौरान बिजली वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री बीबीएस परिहार, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से डिविजनल इंजीनियर पंकज राय मौजूद थे। जानकारी अनुसार 50 एमव्हीए क्षमता के उप केंद्र की लागत 47.31 करोड़ रुपये है। जिसमें 31.68 करोड़ की लागत से 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण, नग फीडर वे कार्य, लाइन, पिपरिया सेमरी हरचंद लाइन का कार्य शामिल है। लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय पाल सिंह ने किसानों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में मेरे कार्यकाल में 27 नए सब स्टेशन बने हैं। विधायक सिंह ने कहा कि जो बहरूपिया किसान हितैषी बनते हैं उनसे पूछें 50 साल के अपने शासनकाल में किसानों के लिए क्या किया। ऐंसे लोग 18 महीने में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सके। विधायक ने सार्वजनिक मंच से पावर ट्रांसमिशन कंपनी की व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल ने किया इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, ललित पटेल जनपद अध्यक्ष, मंजू अहिरवार, राजेश शुक्ला, अंजनी पटेल, नर्मदा प्रसाद पटेल, लक्ष्‌मण रघुवंशी, लखन रघुवंशी, शरद दुबे, चंद्र प्रकाश भार्गव, अभिनव पालीवाल, अश्वनी सरोज, आशीष विश्वकर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता, एसडीएम वंदना जाट, उप महाप्रबंधक लक्ष्‌मी सोनवाने, तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, श्रीराम सोनी आरपी अटारे भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में प्रदेश के अंदर करोड़ों की लागत के बिजली सब स्टेशनों का लोकार्पण वर्चुअल रूप से किया था। उन्होंने किसानों से कहा है कि अपनी उपज ना बेचें। समर्थन मूल्य से अधिक दाम मिले तब ही बाजार में उपज बेचें। सरकार हर प्रकार की खरीदी कर रही है।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र