जबलपुर। विजय नगर थानान्तर्गत कचनार सिटी शिव पार्क (Kachanar City Shiva Park under Vijay Nagar) में क्राइम ब्रांच पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम (Joint team of Crime Branch Police and Food Department) ने बुधवार को नकली घी (Ghee) बेचते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकल घी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के चंदन कालोनी स्थित घर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी, सोयाबीन तेल, एसेंस,3 लाख 50 रुपये सहित अन्य सामान बरामद किया है।
यह भी पढ़ें | दो होटलों में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दर्जनभर युवक-युवतियां गिरफ्तार
विजयनगर थाना प्रभारी सोमा मलिक (Vijayanagar Police Station Incharge Soma Malik) ने मलिक ने बताया कि चंदन कालोनी गढ़ा निवासी छठीलाल गुप्ता (42) अपने घर में सोयाबीन तेल, एसंस की मदद से नकली शुद्ध घी बनाता और बाजार में स्वयं ही सप्लाई करता था। बुधवार को वह अपनी एक्सिस गाड़ी क्रमांक एम पी 20-एस पी 5921 में नकली शुद्ध घी के पैकेट बनाकर बेचने के लिए निकला, तभी कचनार सिटी शिव पार्क के पास से पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर एक-एक किलो वाली पालीथिन के 23 पैकेट एंव 500 ग्राम वाली पालीथिन में नकली घी के 15 पैकेट, 250 ग्राम वाली पालीथिन में नकली घी के 19 पैकेट, एक-एक किलो की पालीथिन में 4 पैकेट मक्खन मिला.इसके अलावा बिक्री के 3 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए।