त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी मतदान 29 अप्रैल को होगी। इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा दो मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। वहीं कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार व रविवार को वीकेंड लाकडाउन घोषित किया गया है। जिसे लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों मे दो मई मतगणना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। आखिर दो मई को मतगणना कैसे होगी। दो मई दिन रविवार को लाकडाउन नही रहेगा या फिर प्रतिबंधों के साथ मतगणना होगी। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए हुए मतदान की मतगणना होनी है। जिसको लेकर जनपद के सभी प्रत्याशियों एवं समर्थकों मे तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। लोगों का कहना है कि ये तो समय बताएगा कि आखिर कैसे और किस तरह से पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
सिरसा मेजा से मनीष जायसवाल की खास रिपोर्ट