भोपाल में 26 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
भोपाल में 26 अप्रैल तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू
भोपाल में अब सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सिर्फ ऑनलाइन सब्‍जी और राशन मंगाया जा सकेगा।
राजधानी में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ रहा है। इसे देखते हुए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शहर में कोरोना कर्फ्यू बढाया है। इसके बाद जरूरत पडने पर इसे 10 मई तक भी बढाया जाएगा। हालांकि इस पर अभी विचार किया जा रहा है। जिला स्‍तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार करने के बाद इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा। बता दें कि इस बार कुछ रियायतें भी दी जाएगी जिसमें शहर से बाहर आने जाने वालों के लिए छूट होगी।


भोपाल में पहली लहर की तुलना में छह गुना ज्‍यादा संक्रमण बढ गया है। सितंबर के 15 दिनों में भोपाल में 2788 संक्रमित मरीज मिले थे लेकिन अप्रैल में अब तक 14413 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। कलेक्‍टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेश के मुताबिक अब सप्‍ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सिर्फ ऑनलाइन सब्‍जी और राशन मंगाया जा सकेगा। इसके साथ ही अत्‍यावश्‍यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी विभाग बंद रहेंगे। 19 से 26 अप्रैल का कोरोना कर्फ्यू और ज्‍यादा सख्‍त होगा।