मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद के दो किसान उत्पादक समूह को 2-2 लाख रुपए का हितलाभ वितरित किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद के सोहागपुर विद्युत उपकेंद्र का वर्चुअल लोकार्पण किया
होशंगाबाद, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 3 अप्रैल को मिंटो हॉल भोपाल में मिशन अर्थ कार्यक्रम का आयोजन हुआ l मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनी 985 सामुदायिक गौ-शालाओं का लोकार्पण और 50 करोड़ रुपये से बनने जा रही 145 सामुदायिक गौ-शालाओं का शिलान्यास किया । साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान 13 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 1821 हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों का लोकार्पण, लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 2632 पशु आश्रयों का शिलान्यास, नरेगा में विभिन्न प्रकार के हितग्राही-मूलक पशु आश्रयों, सामुदायिक गौ-शाला एवं चारागाह विकास के 384 करोड़ रुपये के 8310 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने होशंगाबाद के सोहागपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के 33 विद्युत उपकेन्द्रों का वर्चुअल लोकार्पण एवं 4 उपकेन्द्रों का भूमिपूजन किया। इन 37 उपकेन्द्रों की कुल लागत 1530 करोड़ रूपये है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत होशंगाबाद अंतर्गत गठित विकासखंड पिपरिया के मातृभूमि महिला किसान उत्पादक समूह एवं विकासखंड सोहागपुर के बजरंग महिला किसान उत्पादक समूह - सेकाखेड़ी, को वित्तीय सहायता स्वरूप 2-2 लाख रुपए के प्रतिकात्मक चेक वितरित किए गए l
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होशंगाबाद श्री मनोज सरियाम द्वारा बताया गया कि इन उत्पादक समूहों द्वारा दाल प्रसंस्करण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा ,जिसमें समूह को जिला प्रशासन द्वारा विपणन एवं विक्रय में भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा l कलेक्टर कार्यालय में आयोजित मिशन अर्थ कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र सिंह, सहायक संचालक कृषि श्री योगेन्द्र बेड़ा सहित किसान उत्पादक समूह के सदस्य एवं किसान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को सीधे प्रसारण के माध्यम से अधिकारियों एवं किसानों द्वारा देखा और सुना गया।