*आमजन कोविड-19 गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित करेंःलोकबंधू*
कोरोना की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम,सख्ती से होगी गाइड लाइन की पालना।
वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर,24 अप्रेल। बाड़मेर जिले मंे कोरोना की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। पर्याप्त मात्रा आॅक्सीजन की आपूर्ति, बैड एवं दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कोरोना से निपटने के लिए अब तक के इंतजामांे की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर लोकबंधू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हल्के लक्षण वाले मरीजांे को अनिवार्य रूप से होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए है। वार्ड एवं ग्राम स्तर पर गठित समितियांे के जरिए इसकी पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है। जबकि गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है l जिला कलक्टर ने आमजन से कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने की अपील करते हुए बताया कि जिला प्रशासन इसको लेकर सख्त रवैया अपनाएगा। किसी भी स्तर पर गाइड लाइन की पालना को लेकर कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने बताया कि आमजन बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करें। जिला कलक्टर लोकबंधू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे आॅक्सीजन की पर्याप्त मात्रा मंे आपूर्ति के लिए राज्य स्तर से संपर्क किया गया है। जिले मंे कोविड-19 के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं नाहटा चिकित्सालय बालोतरा मंे मरीजांे के लिए पर्याप्त मात्रा मंे बैंड एवं दवाइयांे की समुचित व्यवस्था की गई है। जिन स्थानांे पर कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे है, वहां राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कंटेनमेंट तथा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन बनाए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम को एक्टिव करने के साथ रिसोर्स मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी जाएगीll
मास्क का इस्तेमाल करें, सोशल डिस्टेंस रखेंः जिला कलेक्टर के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर अत्यंत घातक है। ग्रामीण इलाकांे मंे भी भारी तादाद मंे लोग संक्रमित हो रहे है। राज्य सरकार की ओर से भी आमजन में जागरूकता एवं कोविड-19 की रोकथाम के लिए जन अनुशासन पकवाड़ा मनाया जा रहा है l कलक्टर लोकबंधू ने आमजन से मास्क का इस्तेमाल करने, दो गज की दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने एवं कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करने की अपील की है।
भामाशाह सहयोग के लिए आगे आएंः जिला कलक्टर लोकबंधू ने बाड़मेर जिले मंे कोविड-19 से निपटने के लिए भामाशाहो , स्वंयसेवी संगठनांे एवं समाजसेवियांे से आगे आने की अपील की है। उनके मुताबिक संकट की इस घड़ी मंे उपलब्ध संसाधनांे का समुचित उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके उपरांत भी भामाशाह आॅक्सीजन सिलेंडर, मास्क, मेडिकल उपकरणांे एवं अन्य व्यवस्थाआंे मंे सहयोग करने के लिए आगे आए। ताकि सबके समन्वित प्रयासांे से कोविड-19 पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।