कोविड-19 के कहर से पूरा विश्व परेशान और हमारी सरकार और हम सभी इस वायरस को लेकर काफी चिंतित है लेकिन कुछ आवारा तत्वों की वजह से कोविड-19 का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है प्रशासन भी करे तो क्या करें कितनी समझाइश और कितने विज्ञापन दें माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के अनुसार हमारे मध्यप्रदेश में 9से 19तक जो लॉकडाउन लगाया है आम जनता के जीवन की रक्षा हो सके इसीलिए लगाया गया है अस्सी परसेंट लोग समझदारी से लॉक डाउन का पूरा सम्मान कर रहे हैं मगर कुछ 20 पर्सेंट लोगों की बेवकूफी यों की वजह से कोरोना महामारी दूसरे स्टेट पर है हम बाहर बाजार मे निकलने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हमेशा करे कुछ ही लोगो की नादानियां करते दिखाई नजर आ रहे हैं कुछ लोग तो बेवजह ही घर के बाहर घूमने निकले हैं इन आवारा तत्वों की वजह से कहीं भारत के 80 पर्सेंट नागरिकों को भी भुगत मान ना भुगतना पड़े इसलिए प्रशासन से उम्मीद लगाई है कि सख्ती से पेश आ कर लॉकडाउन को पूर्ण बनाए रखने में सफल हो ताकि आने वाले समय में भारत का हर नागरिक इस महामारी से बचकर सुरक्षित जीवन यापन कर पाए 3 दिन लॉक डाउन के होने के बाद आम जनता में आक्रोश भी नजर आया है लेकिन इन आवारा तत्वों की वजह से महामारी का ज्यादा फैलना भी तो दुखदायक हो सकता है हम सारे नगर वासियों से भी अपील करते हैं कि हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे किसी अनावश्यक काम से ही बाहर ना निकले क्योंकि कल डब्ल्यूएचओ की भी तरफ से गाइडलाइन आई है अगर बढ़ता कोरोना महामारी का यही आलम बना रहा तो हमारा भारत कोरोना की तीसरी स्टेट में जा पहुंचेगा आप भी सुरक्षित रहें और लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें
जय हिंद जय भारत