पुलिस और आमजनों के मध्य संवाद सुदृढ़ करने बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन युवा खिलाड़ी गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें: श्री चिंतामणी महाराज
*पुलिस और आमजनों के मध्य संवाद सुदृढ़ करने बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन युवा खिलाड़ी गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें: श्री चिंतामणी महाराज*

बलरामपुर / सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् पुलिस और आमजनों के बीच के संवाद को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सामरी थाना परिसर में बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी स्वास्थ्य दूत की भूमिका में गांव-गांव में कोविड-19 से बचाव के उपायों को अपनाने तथा कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। फ्रेंड्स ऑफ पुलिस के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच तथा समापन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू शामिल हुए। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 टीमों ने हिस्सा लिया तथा सामरी और कुटकु के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में सामरी की बॉलीबॉल टीम विजेता तथा कुटकु उपविजेता रही। प्रतियोगिता के अंतिम सत्र में विजेता, उपविजेता टीम तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार में खिलाड़ियों को शील्ड, बॉलीबॉल, अन्य खेल सामग्रियों के साथ पौधा भी प्रदान किया गया।


पुरुस्कार वितरण उपरांत समापन सत्र को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन से पुलिस और आमजनों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। आमजनों को पुलिस का भय नहीं होना चाहिए बल्कि दोनों को एक-दूसरे का सहयोग करते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने विजेता, उपविजेता टीम के साथ ही समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने खेल भावना का जो परिचय दिया है वह सराहनीय है। संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने  खिलाड़ियों से खेलों में अनुशासित रहने की तरह ही वर्तमान कोविड-19 से उपजी परिस्थितियों के दृष्टिगत दिनचर्या में मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने के अनुशासन को शामिल करने को कहा। युवा खिलाड़ी गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 से बचाव तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेंगे। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें बधाई दी और पुलिस विभाग को प्रतियोगिता के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, इसलिए आप सभी अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, समय-समय पर हाथ धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। सभी खिलाड़ी अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में जाकर कोरोना से बचाव का प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा कि टीम भावना से आपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है, यही भावना जीवन के हर क्षेत्र में होनी चाहिए। कोविड-19 के संबंध में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें और लोगों से भी इसका पालन करने को कहें ताकि संक्रमण का प्रभावी रोकथाम हो सके।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि स्वास्थ्य दूत बनकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करें। प्रतियोगिता के माध्यम से सुदूर अंचलों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है तथा उनका मनोबल बढ़ा है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के प्रशासन के मुहिम में वे अपना पूरा सहयोग दें तथा बेहतर नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
इस अवसर पर नगर पंचायत कुसमी के अध्यक्ष श्री गोवर्धन राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री हुमंत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक श्री डी.के.सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी श्री मनोज तिर्की, रामानुजगंज श्री नितेश गौतम, थाना प्रभारी सामरी श्री रूपेश एक्का सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*