जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव 11 से 14 अप्रैल तक
*जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव 11 से 14 अप्रैल तक* 

होशंगाबाद/10,अप्रैल, 2021/जिले में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी वैक्सिनेशन केंद्रों पर टीकाकरण महोत्सव  की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि टीकाकरण महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया है कि शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 11 से 14 अप्रैल 2021 दिन रविवार से बुधवार तक कोविड-19 टीकाकरण को एक महोत्सव के रूप में मनाएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। होशंगाबाद को टीकाकरण महोत्सव में प्रतिदिन 7500 नागरिकों के टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य मिला है। जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों धर्मगुरुओं, समुदाय के अध्यक्षों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का अधिकाधिक सहयोग तथा अंतर विभागीय समन्वय के माध्यम से प्राप्त कर  45 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों एवं छूटे हुए हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर का कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। 
           समस्त शासकीय संस्था में कोविड टीकाकरण के सत्र सोमवार, बुधवार गुरुवार एवं शनिवार को आयोजित होंगे। मंगलवार , शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को कोविड-19 का टीका केवल मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में आयोजित किए जाएंगे, समस्त निजी चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण पूर्व अनुसार रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर के संचालित किए जाएंगे