छत्तीसगढ़ में बाेर्ड परीक्षा पर लॉकडाउन:15 अप्रैल से नहीं होंगी 10वीं की परीक्षा,
*छत्तीसगढ़ में बाेर्ड परीक्षा पर लॉकडाउन:15 अप्रैल से नहीं होंगी 10वीं की परीक्षा, नई तारीखों के लिए हालात सुधरने का इंतजार करेगा बोर्ड; 3 मई से होने वाली 12वीं की परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट नहीं*
 
छत्तीसगढ़ में बाेर्ड परीक्षा पर लॉकडाउन:15 अप्रैल से नहीं होंगी 10वीं की परीक्षा, नई तारीखों के लिए हालात सुधरने का इंतजार करेगा बोर्ड; 3 मई से होने वाली 12वीं की परीक्षा पर स्थिति स्पष्ट नहीं
रायपुर2 घंटे पहले
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जनवरी में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया

*छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जनवरी में परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था।*

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 15 अप्रैल से प्रस्तावित थी। बोर्ड ने इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली थी। अब कहा जा रहा है कि परीक्षा का अगला कार्यक्रम हालात सुधरने के बाद ही जारी किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल की ओर से कहा गया है, "राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण तथा कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली थी। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा समय के अनुसार किया जाएगा।" माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी हायर सेकंडरी की 12वीं के बोर्ड परीक्षा पर कोई फैसला नहीं लिया है। यह परीक्षा 3 मई से शुरू होनी है। आशंका जताई जा रही है कि हालात में सुधार नहीं हुए तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी टाला जा सकता है।

*आज शाम से लॉकडाउन*

प्रदेश में पिछले दो दिनों से रोजाना 10 हजार से अधिक नए संक्रमण की जानकारी सामने आ रही है। दुर्ग में लॉकडाउन है। रायपुर में आज शाम से लॉकडाउन लग रहा है। राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद जिले में कल से लॉकडाउन लग जाएगा। इसको देखते हुए विभिन्न वर्गों से इस परीक्षा को टालने की मांग की जा रही थी।

*पिछले सप्ताह कहा था संक्रमित विद्यार्थी नहीं दे पाएगा परीक्षा*

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पिछले सप्ताह ही एक प्रोटोकॉल जारी कर बताया था, कोरोना से संक्रमित विद्यार्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी। संक्रमण, कंटेनमेंट जोन अथवा लॉकडाउन की वजह से अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाता तो भी उसे फेल नहीं किया जाएगा। उसके अंकपत्र में "C” अंकित कर उसे पास कर दिया जाएगा। बाद में एक विशेष परीक्षा आयोजित कर उसके आधार पर उसे अंक और श्रेणी प्रदान की जाएगी।

*हो चुकी हैं प्रायोगिक परीक्षाएं*

जनवरी में जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हुईं। यह परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 01 मई तक चलनी थीं। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिये 03 मई से 24 मई तक का समय निर्धारित था।

*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*