चमोली उत्तराखंड संकुल तलवाड़ी की संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चमोली उत्तराखंड संकुल तलवाड़ी की संकुल स्तरीय मैथ्स विजार्ड एवं इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।                      रिपोर्ट केशर सिंह नेगी प्रतियोगिता का आयोजन कोविड- 19 के गाइडलाइन के अनुरूप किया गया। इस अवसर पर संकुल के कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कक्षा 8 मैं इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में रा जूनियर हाईस्कूल घनियाल के दीपक ने प्रथम स्थान, मणिकशिक्षा ने द्विवतीय स्थान ,निशा रावल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 8 की मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में रा इ का तलवाडी के प्रयास गडिया ने प्रथम स्थान, रा कन्या जनियर हाईस्कूल ग्वालदम के मनिका देवराडी ने दूसरा स्थान, एवं रा उ प्रा वि तलवाडी खालसा के गोरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
    कक्षा 5 की  मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता मैं जयदीप रा प्रा वि घनियाल प्रथम स्थान, रा प्रा वि तलवाडी अ रोहित कुमार दूसरे स्थान, एवं रा प्रा वि तलवाडी अ के आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इंग्लिश स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में कक्षा 5 मैं रा  प्रा वि ताला के शुभम ने प्रथम स्थान, अंजली ने दूसरा स्थान, रा प्रा वि तलवाडी ब की  रोशनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक रघुवीर सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र सिंह भंडारी, हरेंद्र बारूडी,  धीरेन्द्र फर्सवाण, सतीश जोशी, पूरन चंद, लक्ष्मण रावत, नीलकंठ, शकुंतला कुनियाल, आशा गुसाईं, आदि उपस्थित थे। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।